Oct 4, 2008

एक साल तक मांसाहारी भोजन नहीं किया सीपीआई नेता ने

हैदराबाद ४ अक्टूबर- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई की आंध्र प्रदेश इकाई के सचिव के नारायण ने एक साल पहले गांधी जंयती पर मांसाहारी भोजन करते हुए तस्वीर खींच लिए जाने के बाद प्रतिज्ञा की थी कि वह दंडस्वरूप एक वर्ष तक मांसाहारी भोजन नहीं करेंगे । गांधी जयंती पर अपनी इस प्रतिज्ञा के एक साल पूरा होने पर उन्होंने आज अपनी यह सौगंध पूरी की ।
श्री नारायण ने अपनी यह प्रतिज्ञा पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं को बताया कि वह एक साल पहले पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली गए थे । वहां केवल मांसाहारी भोजन मिलता था । उस स्थिति में उन्होंने मांसाहारी भोजन कर लिया था ।
महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह से प्रेरणा लेते हुए प्रकाशम जिले के चिन्नागंजम गांव में उनकी अगुवाई में एक पदयात्रा के बाद एक प्रसिद्ध तेलुगु दैनिक ने गांधी जयंती पर चिकन खाते हुए उनकी एक तस्वीर प्रकाशित कर दी थी ।
इस घटना के बाद श्री नारायण ने गांधी जी के पदचिह्नों पर चलते हुए दंडस्वरूप एक वर्ष तक मांसाहार नहीं करने की प्रतिज्ञा की थी ।

1 comment:

Anonymous said...

अब फ़िर मांस भक्षण आरंभ कर देंगे.......... फर्क क्या पड़ा? what is the point???