
केरल में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ओमन चंडी, रमेश चेन्निथला और एमएम। हसन ने यह योजना बनाई है। इन तीनों को ही चैनल चलाने का लंबा अनुभव है। कांग्रेस के ये नेता ‘जय हिंद’ नाम से केरल में एक चैनल चला रहे हैं।
हसन ने आईएएनएस को बताया, “अगले आम चुनाव से पहले हम इन चैनलों को बाजार में लाने को तैयार हैं। इस संबंध में हमने सोनिया गांधी के सामने प्रस्ताव रखा है। हम उनसे हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं”।
चांडी ने कहा, “ये पूरी तरह से व्यवसायिक समाचार चैनल की तरह होंगे न कि पक्षपातपूर्ण। ये कांग्रेस के मुखपत्र की तरह नहीं होंगे”।
कर्नाटक में इस चैनल का नाम ‘जय हिंद कन्नड़’ और महाराष्ट्र में ‘जय हिंद मराठा’ रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केरल की सत्ताधारी मार्क्सयवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पहले से ही राज्य में ‘कैराली’ नाम का एक समाचार चैनल चला रही है। जबकि राज्य की ही इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ‘इंडिया विजन’ नाम का समाचार चैनल चलाती है।
कांग्रेस और माकपा से सीख लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की केरल इकाई भी एक समाचार चैनल लाने की योजना बना रही है।
No comments:
Post a Comment