
जानकारी के अनुसार नवरात्रि के उपलक्ष्य में राजस्थान के राज घराने के कुल गुरु के इस चामुंडा देवी के मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। इस वजह से मंगलवार से आरंभ हो रहे नवरात्रि के त्यौहार के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए कतारबद्ध हो दर्शन की बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर तकरीबन ४०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस वजह से लोगों को ढलान के रास्ते से होकर देवी के दर्शन मिलते हैं।
बताया गया है कि मेहरानगढ़ किले के पास स्थित इस मंदिर के रास्ते में लगे एक बैरीकेड के टूट जाने की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि एक दीवार के गिर जाने की वजह से यह भगदड़ मची। इस घटना की वजह से मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी गई है।
भगदड़ के करीब पौन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों के नजदीक के महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया है। कहा जा रहा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन के सिलेंडरों की कमी है।
No comments:
Post a Comment