Oct 2, 2008

आज सारा देश दे रहा है बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, २ ऑक्टोबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 139वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को सैकड़ों लोगों ने राजघाट में उनकी समाधि पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी और विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । हिंदू, सिख ,जैन, बौद्ध, बहाई, ईसाई, इस्लाम, यहूदी और पारसी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी राजघाट में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। गांधी जयंती के अवसर पर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की भारी भीड़ रही।
स्कूली बच्चे भी यहां पहुंचे थे। बापू की सीख युवाओं तक पहुंचाने के लिए गांधी स्मृति और गांधी संग्राहलय जैसे प्रतिष्ठान कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। सांप्रदायिक हिंसा और ईसाई समुदाय के लोगों पर ¨हिंसा के विरोध में जंतर-मंतर से लेकर राजघाट तक शांति मार्च का भी आयोजन किया गया।

No comments: