
लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में साहित्य में डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि आज आतंकवाद विकास का सबसे बड़ा दुश्मन है। देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दे।
पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में आतंकवाद से मुकाबला करने वाले सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए प्रतिभा पाटिल ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा को श्रध्दांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमें भटके हुए अपने कुछ युवाओं के मन से घृणा निकालनी होगी और उन्हें शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव के रास्ते पर लाना होगा।
No comments:
Post a Comment