Sep 24, 2008

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबको सहयोग देना होगा: राष्टपति

लखनऊ, २४ सितम्बर- (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हाल के दिनों में देश में आतंकवादी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक नागरिक को सहयोग देना होगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में साहित्य में डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि आज आतंकवाद विकास का सबसे बड़ा दुश्मन है। देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दे।
पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में आतंकवाद से मुकाबला करने वाले सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए प्रतिभा पाटिल ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा को श्रध्दांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमें भटके हुए अपने कुछ युवाओं के मन से घृणा निकालनी होगी और उन्हें शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव के रास्ते पर लाना होगा।

No comments: