नयी दिल्ली, १ अक्टूबर- वरिष्ठ पत्रकार ए. के. भंडारी ने आज देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया यूएनआई के नये मुख्य संपादक और महाप्रबंधक के रुप में कार्यभार ग्रहण । न्यूज एजेंसी से अपने करीब चार दशकों के जुडाव के दौरान वह कई महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं ।
पत्रकारिता की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय. चंडीगढ से लेने के बाद १९६९ में वह यूएनआई से प्रशिक्षु उप संपादक के रुप में जुडे । चार महीने का प्रशिक्षु कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें यूएनआई में उप संपादक का दायित्व मिला । दिल्ली में पदस्थापना के दौरान उन्होंने अलग।अलग डेस्क पर काम करते हुये अपनी योग्यता को प्रमाणित किया । इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी एआईआर के युववाणी कार्यक्रम के लिये न्यूज बुलेटिन तैयार करने का काम भी किया ।
श्री भंडारी ने इस दौरान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार जर्नलिल्म बुडापेस्ट हंगरी से पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रानिक दोनों का डिप्लोमा भी हासिल किया ।
No comments:
Post a Comment