इलाहाबाद, १८ सितम्बर- दिल्ली के सिलसिलेवार बम धमाकों के संदिग्धों के इलाहाबाद के मऊ आइमा इलाके में छुपे होने की इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा आशंका जताए जाने के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक आईबी ने इलाहाबाद पुलिस को आगाह किया है कि दिल्ली धमाकों के संदिग्ध मऊ आइमा में छुपे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लालजी शुक्ल ने आईएएनएस को बताया कि मऊ आइमा जिले का संवेदनशील क्षेत्र है। वहां की ज्यादातर आबादी बुनकरों की है, उनमें सैकड़ों परिवार पटाखे बनाने का काम करते हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मऊ आइमा में विस्फोटक बनाने के सामान की आसानी से उपलब्धता और स्थानीय लोगों के इस कारोबार से जुड़े होने से आईबी की आशंका को बल मिलता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को इलाहाबाद के एसपी गंगापार वीके। मिश्र और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के अधिकारियों की बैठक हुई है।
एसएसपी इलाहाबाद ने बताया कि मऊ आइमा में २ कंपनी पीएसी तैनात की गई है और एसपी गंगापार वहां गश्त कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस बल की तैनाती रमजान में शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के मद्देनजर की गई है।
No comments:
Post a Comment