
तालिबान प्रवक्ता मुस्लिम खान ने बुधवार को स्वात घाटी में मेहसूद की मौत की खबर को गलत बताते हुए दावा किया वह बिल्कुल ठीकठाक है। प्रवक्ता ने कहा कि मैंने मेहसूद के निकट सहयोगी से अभी-अभी बात की है और उसने मुझे ऐसा कुछ नहीं बताया। उसने कहा कि यह सरकारी दुष्प्रचार हो सकता है। उधर, अमेरिका में भी पेंटागन ने मेहसूद की मौत की पुष्टि नहीं की है। वहीं, एक अन्य प्रवक्ता मौलवी उमर ने कहा कि हमारा नेतृत्व अच्छा और स्वस्थ है और कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है।
इससे पहले मेहसूद के एक अन्य सहयोगी इब्राहिम बुर्की ने कहा था कि मेहसूद कुछ समय से बीमार चल रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी मौत के बारे में अफवाह तहरीक-ए-तालिबान को कमजोर करने के लिए फैलाई जा रही है। उन्हें मधुमेह है और कुछ महीने पहले वह टायफायड से भी पीड़ित थे। उसने कहा कि यह खबर भी गलत है कि मेहसूद के गुर्दे खराब हैं। बुर्की ने यह भी कहा है कि मेहसूद इस सप्ताहांत दूसरा विवाह कर रहा है। इससे पहले जियो टेलीविजन चैनल ने खबर दी थी कि मेहसूद की मौत हो गई है और वह डायबिटिज और उच्च रक्त चाप की बीमारी से पीड़ित था।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रशासन मेहसूद को देश में विभिन्न आतंकी घटनाओं और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए दोषी मानता है।
No comments:
Post a Comment