Sep 23, 2008

आतंकवाद के खिलाफ लडाई में डा. कलाम नेतृत्व प्रदान करें..आडवाणी

नयी दिल्ली, २३ सितंबर- लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से आग्रह किया है कि आतंकवाद के खिलाफ देश में आम राय बनाने के लिए भारतवासियों को नेतृत्व प्रदान करे । डा. कलाम को लिखे गये एक पत्र में श्री आडवाणी ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वोटों की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय मतैक्य बनाये जाने की जररत है । उन्होंने कहा कि डा. कलाम एक प्रमुख हस्ती है जो आतंकवाद की समस्या और इसके समाधान के बारे में संजीदगी से राष्ट्रीय बहस छेड सकते है । इससे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सख्त कानून बनाने सहित अन्य उपायों पर आम राय बन सकती है ।
उन्होंने डा. कलाम को भरोसा दिलाया है कि आतंकवाद के बारे में उनकी किसी भी पहल का भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूरी तरह समर्थन करेगा । उन्होंने खेद व्यक्त किया कि देश में राजनीतिज्ञों का एक वर्ग देश की सुरक्षा और अखंडता पर खतरा बने आतंकवाद को नजर अंदाज कर रहा है ।
उल्लेखनीय है कि डा. कलाम ने पिछले दिनों देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का का आहवान किया था । श्री आडवाणी ने डा. कलाम के इस कथन का स्वागत करते हुये उन्हें यह पत्र भेजा है ।

No comments: