Sep 22, 2008

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की यात्रा पर

नई दिल्ली, २२ सितंबर-प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह अमेरिकी राष्ट्रपति जार्जडब्ल्यू बुश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा को लेकर बेहद आशान्वित हैं। अमेरिका और फ्रांस की १० दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले सिंह ने कहा मैं असैन्य परमाणु सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर उनके साथ होने वाली चर्चा को लेकर बेहद आशान्वित हूँ।
उन्होंने कहा हाल के वर्षों में शिक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और कृषि जैसे द्विपक्षीय हितों से जुड़े भारत-अमेरिका संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत हुआ है और हम अपने परस्पर हित के लिए बहु आयामी सहयोग को बढ़ावा दे रहे है।
एक तरफ जहाँ १२३ समझौते को मंजूरी देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में कुछ ही समय बचा है, वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि सिंह की २५ सितंबर से शुरू हो रही वॉशिंगटन यात्रा के दौरान करार को मंजूरी मिल जाएगी।

No comments: