
शहीद शर्मा के अंतिम संस्कार में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई नेता व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। इसके पूर्व शहीद शर्मा के घर से उनकी शवयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर इस जांबाज को आखिरी सलामी दी।
शर्मा लगभग १९ साल से दिल्ली पुलिस में थे। वह शुक्रवार को आतंकियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हो गए थे, लेकिन बाद में अस्पताल में उनका निधन हो गया। मुठभेड़ विशेषज्ञ के रूप में जाने जाने वाले और आतंकवाद विरोधी दस्ते विशेष शाखा में तैनात शर्मा बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक सहित सात बहादुरी पदक मिले थे।
No comments:
Post a Comment