
दैनिक ’द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार कल रात ये युद्धक हेलीकाप्टर उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के सीमांत गांव लोवारा मंडी में प्रत्यक्षत: पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उनपर गोलियां चलाई।
खुफिया एजेंसियों समेत पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्यालय मीरानशाह में पत्रकारों को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार १० बजे रात में हुई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी हेलीकाप्टर पाकिस्तानी वायुसीमा में घुस आए थे और लोवारा मंडी के उुपर उड़े थे।
पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिकी हेलीकाप्टर पर गोलियां दागने के लिए १२.७ मिलीमीटर की लाइट मशीन गन का इसतेमाल किया और उन्हें अफगान सीमा में वापस उड़ने के लिए बाध्य किया। इस बीच लोवारा मंडी से प्राप्त रिपोर्टों में बताया गया है कि स्थानीय कबायलियों ने भी अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर गोलियां दागी। अमेरिकी हेलीकाप्टरों ने किसी लक्ष्य पर हमला नहीं किया।
पाकिस्तान सरहद पार से अमेरिका नीत गठबंधन के हमलों पर तीखा विरोध दर्ज करा चुका है। उसने कहा है कि पाकिस्तानी सरजमीन में सैन्य कार्रवाई करने का अधिकार सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह विदेशी ताकतों की आ॓र से पाकिस्तानी सरजमीन में की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब देगा।
No comments:
Post a Comment