
विश्व शांति दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रायोजित कार्यक्रमों के तहत अमरीका में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं से शांति से जुड़े संदेश (एसएमएस) के जरिये व्यापक पैमाने पर भेजने का भी आह्वान किया गया है। इसके अलावा इन संदेशों को संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर प्रकाशित कर इन्हें अगले सप्ताह महासभा की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे विश्व के तमाम नेताओं को दिखाया जायेगा।
इस बीच बान ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी पारंपरिक शांति घंटी बजाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के चार शांति दूतों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिये भी रवाना किया। ये शांति दूत हॉलीवुड के आस्कर विजेता अभिनेता माइकल डगलस, पर्यावरण शोधकर्ता जेन गुडाल, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एली विजेल और कल ही शांति दूत बनाये गये वायलन वादक मिदोरी गोटो हैं।
No comments:
Post a Comment