Sep 28, 2008

सपा ने गृहमंत्री शिवराज पाटील से इस्तीफा मांगा

नोएडा, २८ सितम्बर- समाजवादी पार्टी ने देश में हो रहे आतंकी हमलों को रोकने में विफल रहने पर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल से इस्तीफे की मांग की है।
सपा के महासचिव अमर सिंह ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की। अमर सिंह हाल ही में यहां श्रमिकों के साथ मारपीट में मारे गए इटली की बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रेजेयानो के प्रबंध निदेशक ललित चौधरी के परिजनों को सांत्वना देने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि अगर पाटिल ही देश के गृहमंत्री रहे तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। पाटिल एक कमजोर गृहमंत्री साबित हुए हैं और कांग्रेस की परंपरा रही है कि अक्षम होने पर मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं। उन्होंने माधवराव सिंधिया तथा लालबहादुर शास्त्री सहित कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि गृहमंत्री को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
सिंह ने औद्योगिक नगर नोएडा में सस्ते दामों पर बड़े भवन निर्माताओं और माफियाओं को जमीन बेचे जाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री मायावती और कैबिनेट सचिव शशांक शेखर को जिम्मेदार ठहराया।

No comments: