Sep 22, 2008

कर्नाटक में हिंसक भीड पर लाठीचार्ज

दावणगेरे 22 सितम्बर- कर्नाटक में दावणगेरे जिले के हरिहर नगर में हिंसा पर उतारू भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आज लाठीचार्ज करना पडा ।
शहर में एक मंदिर के ध्वज स्तंभ और दीवारों पर किसी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित चिन्ह अंकित होने के कारण यह हिंसा भडकी । हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने शहर में तीन दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है ।
आंदोलनकारियों ने पुलिस पर तीन दिन पहले शहर में हुई ऐसी ही घटना में कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पथराव और आगजनी की । हिंसा के कारण शहर में बंद जैसे हालात देखने को मिले । सभी स्कूल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और होटल बंद रहे तथा सडकें सुनसान रहीं ।
हिंसा के सिलसिले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है । शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है1 पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल शहर में डेरा डाले हुए हैं । स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है ।

No comments: