Sep 22, 2008

पहली बार भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की रायसुमारी

रायगढ़, २२ सितम्बर- एसईजेड के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर अक्सर विवाद उठते रहते हैं। इनके समाधान की दिशा में महाराष्ट्र ने अनूठी लोकतांत्रिक पहल करते हुए किसानों के बीच जनमत संग्रह कराया है। देश में अपनी तरह के इस पहले जनमत संग्रह में रिलायंस समूह के प्रस्तावित एसईजेड को लेकर किसानों की राय जानी गई। यह रायशुमारी रायगढ़ जिले की पेण तहसील के २२ गांवों के ३० हजार भूस्वामियों और किसानों के बीच की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने भी किसानों की राय जानने की वकालत की है। उनका कहना है कि इससे जमीन अधिग्रहण को लेकर होने वाले विवादों से बचा जा सकेगा।
इस जनमत संग्रह में ६ हजार १९९ जमीन मालिकों ने हिस्सा लिया। इस पहल के तहत किसानों ने राज्य सरकार के उस फार्म पर अपना मत दिया, जिस पर उन्हें एसईजेड के बारे में 'हां' या 'नहीं' में जवाब देना था। एसईजेड के तहत २२ गांवों की २ हजार ३०७ हेक्टेयर जमीन ली जानी है। जिले के अधिकारी इस मत संग्रह के परिणाम सोमवार को निकालेंगे। इसे बाद में राज्य सरकार को सौंपा जाएगा।

No comments: