Sep 28, 2008

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दिल्ली धमाके की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, २८ सितम्बर- संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शनिवार को नई दिल्ली में हुए बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है। गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में शनिवार को हुए बम विस्फोट में एक १३ वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी और कई घायल हुए।
मून ने बयान में बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को कोई भी जायज नहीं ठहरा सकता है।
समाचार एजेंसी 'डीपीए' के अनुसार मून ने बम विस्फोट में मारे गए लड़के के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

No comments: