
शुक्रवार को मूनदास मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंची और बताया कि उनके मोबाइल पर अश्लील एसमएमस आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक अंग्रेजी अखबार का पत्रकार है जिसने एक वेबसाइट पर मूनदास का नम्बर डाल रखा है जिसके बाद से ही उनके पास अनजान नम्बरों से अश्लील फोन कॉल्स और संदेश आने लगे हैं। इससे उनकी इमिज को धक्का पहुंचा है और उनका करियर तबाह हो रहा है।
मूनदास ने एनबीटी को बताया कि गुरुवार को उन्होंने ओशिवरा पुलिस स्टेशन को सूचना देकर कथित पत्रकार को गिरफ्तार करवाया था, लेकिन उसी दिन उसे छोड़ दिया गया। मूनदास शुक्रवार को क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया से मिलीं।
मारिया ने मूनदास के सामने ही ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कथित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की बात कही।
1 comment:
i wriiten today only the post regarding overall channel sceniro
regards
just go if u have time to read my blog
Post a Comment