Sep 20, 2008

दिल्ली ब्लास्ट में लश्कर का हाथ

नई दिल्ली, २० सितम्बर- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के संयुक्त पुलिस महानिदेशक करनैल सिंह ने दिल्ली धमाके के बारे में अहम खुलासा करते हुए बताया है कि इन धमाकों का संयोजक प्रमुख आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है। इन धमाकों के लिए विस्फोटक कर्नाटक से लाया गया था।
महानिदेशक करनैल सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर तथा उत्तर प्रदेश के विस्फोटों में प्रतिबंधित संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन का हाथ है। इन आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा संयोजक की भूमिका निभा रहा है।
करनैल सिंह ने बटला मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकी सैफ से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। उन्होंने कहा कि जयपुर विस्फोटों की वीडियो क्लिप बनाने के लिए इंडियन मुजाहिदीन द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। सिंह ने कहा कि गिरफ्तार सैफ वाराणसी में विस्फोट की साजिश रचने और धमाके करने में शामिल था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में सिलसिलेवार धमाकों में अतीफ समूह शामिल था। आतीफ की टीम में शामिल सभी आतंकी आजमगढ़ के हैं। इंडियन मुजाहिदीन का मुख्य कर्ताधर्ता अतीफ अल कायदा की विचारधारा से प्रभावित है।

No comments: