Jul 3, 2008

भाजपा के बंद का देशभर में असर

कई हिस्सों में तोड़-फोड़
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और वीएचपी के भारत बंद के आह्वान का देशभर में व्यापक असर दिखाई दे रहा है।
दिल्ली, मुंबई, गाँधीनगर, भोपाल, इंदौर,उज्जैन और सूरत आदि स्थानों पर बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। दिल्ली में भी कई रास्तों पर चक्काजाम किया गया है।
लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर भी रास्ता जाम किया गया है। कई शहरों में ट्रेनें भी रोकी जा रही हैं। चंडीगढ़ में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया। गुड़गाँव और कोलकाता में भी कई जगह जाम के समाचार हैं।
जम्मू में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के एक नेता के घर पर बंद समर्थकों ने हमला किया, जिससे शहर में तनाव की स्थि‍ति है। यहाँ कई उत्पातियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
मुंबई में भी बंद समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया तथा कई जगह बलपूर्वक दुकानें बंद करवाईं। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे भी जाम किया गया है।
विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता दोपहिया वाहनों में सवार होकर दुकानें बंद करवाते देखे गए, जिससे कहीं-कहीं विवाद की स्थिति भी बनी।
देशभर में बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

No comments: