Jul 3, 2008

पाक स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के कर्मचारियों को मिल रहे हैं धमकी भरे फोन

इस्लामाबाद तीन जून-पाकिस्तान की राजधानी में स्थित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में कर्मचारियों को फोन से मिल रही धमकियों के बाद संगठन ने अपने कर्मचारियों को अपने घरों में ही रहने को कहा है।
संयुक्त राष्ट्र संप्रेषण अधिकारी आमना अली कमाल ने कहा कि संरा के लिंग समानता सहायता कार्यक्रम कार्यालय में मंगलवार को आये धमकी भरे फोन काल के बाद जांच एजेंसियों ने इस मामले में अपना काम शुरू कर दिया है।
पिछले माह डेनिश दूतावास के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट से इस संरा समर्थित संगठन के कार्यालय को काफी क्षति पहुंची थी। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी थी।
डेली टाइम्स अखबार को दिये गये बयान में कमाल ने इस बात से इंकार किया कि धमकी से भरे फोनें के चलते संरा पाकिस्तान में अपने कार्यालय बंद करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि संरा अधिकारियों ने कर्मचारियों को अपने घरों में रहने को कहा है जब तक कि मामला शांत न हो जाए।

No comments: