Jul 3, 2008

जरदारी नें पाकिस्तान को आतंकवाद की नर्शरी बताया

इस्लामाबाद- पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान को आतंकवाद की नर्सरी बताते हुए कहा कि पश्चिमी राष्ट्रों ने अवाम की बजाय इसकी सेना में निवेश कर इस देश का इस्तेमाल अपने लघुकालिक राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया।
जरदारी ने एथेन्स में सोशलिस्ट इंटरनेशनल कांग्रेस में अपने मुख्य संबोधन में कहा कि पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की 'पेट्रीडिश' बन गया है। पाकिस्तानी नेता ने कहा कि यह नाकाम अंतरराष्ट्रीय सियासत का उत्पाद है और हमारा सृजन नहीं है।
फरवरी में आम चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व कर रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता ने कहा उपनिवेशवाद के तहत हमारा शोषण किया गया और शीतयुद्ध के दौरान हमारा इस्तेमाल किया गया। अफगानिस्तान में सोवियतों के खिलाफ जंग के लिए हमें एक पक्ष में बदल दिया गया और जब वह जंग जीत ली गई तो पाकिस्तान और जिस देश को हमने मुक्त कराया उसे उग्रवाद और धर्मांधता की शक्तियों के हाथों में अकेला छोड़ दिया गया।

No comments: