Jul 5, 2008

पाकिस्तान में तीन हजार ने गँवाई जान

पाकिस्तान ने ११ सितम्बर २००१ के बाद से अब तक आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में १०८० पाकिस्तानी सैनिकों और तीन हजार से ज्यादा नागरिकों की जानें गँवाई हैं। इस दौरान साढ़े तीन हजार से ज्यादा आतंकवादी भी मारे गए हैं।
इसमें घायलों की संख्या जोड़ दें तो आँकड़ा पाँच हजार से ज्यादा पहुँच गया है। पाकिस्तान के अखबार 'द न्यूज' के एक अध्ययन और सेना के आधिकारिक प्रवक्ता से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले सात वर्षों में आतंकवादी हमलों में ३०५० पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं, जबकि सेना के विभिन्न अभियानों में भी लगभग इतने ही आतंकवादियों की मौत हुई है।
पाकिस्तान ने २००१ से अब तक ८१ आत्मघाती हमले झेले हैं। इस दौरान देश में हुई जातीय हिंसा में हजारों लोगों की जानें गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष २००८ के पहली छमाही में पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में ६६० लोग मारे गये जबकि २००७ देश में सबसे घातक रहा इस वर्ष १५०० से अधिक लोगों की मौत हुई थी ।

No comments: