Jul 5, 2008

पोखरण विस्फोट के प्रखर आलोचक हेम्स का निधन, बुश ने शोक जताया

वाशिंगटन, ५ जुलाई-अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने प्रख्यात कंजरवेटिव तथा पांच बार सीनेटर रहे चुके जेसे हेम्स को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाला अटल चैंपियर्नं बताया।
अमेरिका के स्वंतत्रता दिवस के दिन का हवाला देते हुए बुश ने कहा हेम्स दयालु उदार तथा विन्रम व्यक्ति और अमेरिका के चमत्कार्रं के रक्षक थे। शायद यही कारण है कि इस देशभक्त की मृत्यु चार जुलाई को हुई ।
८६ वर्षीय हेम्स का कल निधन हो गया था। हेम्स क्लिंटन प्रशासन में एक प्रखर रिपब्लिकन वक्ता थे। मई १९९८ में भारत के परमाणु परीक्षण के बाद हेम्स ने भारत के प्रति कठोर बयान दिया था तथा क्लिंटन प्रशासन के नई दिल्ली से अच्छे संबंध को लेकर हेम्स ने कठोर आलोचना की थी।
सीनेट के विदेश संबंध समिति के बतौर अध्यक्ष हेम्स ने भारत के परमाणु परीक्षण पर आश्चर्य जताया था।

No comments: