Jul 5, 2008

जौनपुर में किसान यूनियन का विभिन्न मुद्दों पर धरना

जौनपुर (उ० प्र०), ६ जुलाई- भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस मौके पर हुई धरनासभा को सम्बोधित करते हुये संगठन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर शासन एवं प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि डीजल एवं पेट्रोल मूल्यवृद्घि वापस लिया जाय, तहसील एवं थाना दिवसों के प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई की जाय। श्री यादव ने कहा कि दो एकड़ तक के किसानों के सिंचाई, बिजली बिल माफ किये जायं, धान का समर्थन मूल्य एक हजार रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाय, क्रेडिट कार्ड पर ब्याज रहित किसानों को ऋण दिया जाय। इसके अलावा पशुओं के टीकाकरण करने की मांग की गयी। अन्त में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस मौके पर रामसनेही पटेल, जिलेदार मौर्य, मोती चन्द्र गौतम, नागेन्द्र सिंह, माता प्रसाद, शिव प्रताप सिंह, भरत लाल, विनोद चौबे, उर्मिला, कलावती, शोभा आदि ने विचार व्यक्त किया।

No comments: