Aug 16, 2008

राजठाकरे मुम्बई के स्कूलों को निशाना बनाया

मुंबई, १६ अगस्त महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि अगर शहर के स्कूलों ने मराठी भाषा की पढ़ाई को अनिवार्य नहीं बनाया तो उन्हें पार्टी के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को पहली कक्षा से ही अनिवार्य विषय के रूप में मराठी की पढ़ाई कराने की चेतावनी देते हुए राज ने कहा कि मैं एक साल तक इंतजार करूंगा और उसके बाद कार्रवाई करूंगा। पुणे स्थित मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल पर कल एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के संदर्भ में राज ने कहा कि स्कूलों को राज्य के नियमों का पालन करना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं के कृत्य का बचाव करते हुए राज ने कहा कि उन्हें (स्कूलों) भारतीय संस्कृति का पालन करना चाहिए अन्यथा वे यहां (मुंबई) से छोड़कर जा सकते हैं।
पार्टी ने स्कूलों से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने को कहा था, लेकिन उन्हों ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। राज ने कहा कि वे सीधी भाषा नहीं समझते।

No comments: