मुंबई, १६ अगस्त-पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार के लिए भाइओं और बहनों में काफी उत्साह है। बहनें इस मौके पर अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं।
भाई और बहन के बीच का यह त्योहार सांप्रदायिक सद्भाव के लिहाज से भी नायाब है। इस त्योहार के लिए बाजारों में कई दिन पहले से ही काफी रौनक रहती है, लेकिन आज की बात कुछ और ही होती है। खासकर राखी, मिठाइयां और गिफ्ट बेचने वाले दुकानदारों की इस मौके पर चांदी रहती है।
No comments:
Post a Comment