Aug 16, 2008

एप्पल के आई-फोन के मुकाबले गूगल का फोन

सैन फ्रांसिस्को, १६ अगस्त-टी-मोबाइल कंपनी गूगल के 'मानवीय आकृति' वाले अत्याधुनिक जीआई फोन को १७ सितम्बर को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि यह नया फोन एप्पल के आई-फोन का मुकाबला करने में सक्षम होगा।
'वायर्ड' पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित समाचार के अनुसार इस अत्याधुनिक फोन को ताइवान स्थित हाईटेक कम्प्यूटर कंपनी बनाएगी। इसमें एक बड़ी टच स्क्रीन और कम्प्यूटर के समान की-बोर्ड होगा।
जीआई कहे जाने वाले इस फोन को बाजार में उतारने के पहले सप्ताह में ग्राहकों को १५० डालर में बेचा जाएगा। बाद में इसकी कीमत में वृद्धि की जाएगी। गूगल ने इस फोन को मानवीय आकृति का रूप इसलिए दिया है, क्योंकि इससे विज्ञापन और आकर्षक मोबाइल बाजार में व्यापार बढ़ाने में सहायता मिलेगी। गूगल के इस कदम से अन्य मोबाइल फोन कंपनियां मावनीय आकृति के डिजाइन वाले फोन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए बाध्य हो गई हैं।
ड्यूश टेलीकाम कंपनी टी-मोबाइल ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह २००८ की अंतिम तिमाही में मानवीय आकृति वाले फोन को बाजार में उतरेगी।

No comments: