श्रीनगर, १७ अगस्त- जम्मू में हिंसा और घाटी में पिछले छह दिनों के दौरान प्रदर्शनकारियों की मौत तथा कथित आर्थिक नाकेबंदी के खिलाफ कश्मीर घाटी में हडताल से आज १४ वें दिन भी जनजीवन अस्त व्यस्त रहा ।
सडकों से यातायात नदारद रहा और अन्य बाजार भी बंद रहे । हालांकि कुछ मार्गों पर कुछ तिपहिया और निजी वाहन चल रहे थे ।
अनंतनाग से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार जिले और अन्य तहसील मुख्यालयों में पूरी तरह से बंद रहा । सडकों से यातयात नदारद रहा । हालांकि कुछ वाहनों से आवश्यक वस्तुएं लाई जा रही थी । कुछ स्थानों पर लोगों ने सडकों पर उतरकर आर्थिक नाकेबंदी और जम्मू में कश्मीरी चालकों और लोगों पर हुए हमले के खिलाफ नारे लगाये ।
अन्य प्रमुख शहरों और तहसील मुख्यालयों से भी इसी तरह की खबरे मिली हैं ।
हालांकि उत्तर कश्मीर में बारामूला से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार यहां जनजीवन सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है । अधिकतर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान आज सुबह खुले और सभी मार्गों पर वाहनों का सामान्य रूप से संचालन हो रहा था ।
No comments:
Post a Comment