मुंबई १४ अगस्त- उच्चतम न्यायालय परिसर में आने जाने वालों पर अब क्लोज सर्किट टीवी सीसीटीवी कैमरों की नजर होगी। न्यायालय की सुरक्षा कड़ी किये जाने के मकसद से परिसर में सीसीटीवी लगाये जाने का फैसला किया गया है।
न्यायालय परिसर के बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का ठेका मुंबई की इलेक्ट्रानिक कंपनी जिकाम इलेक्ट्रानिक सिक्योरिटी सिस्टर्मं को दी गयी है। कंपनी शीर्ष अदालत परिसर में १४४ सीसीटीवी लगाएगी।
जिकाम के प्रबंधक निदेशक प्रमोद राव ने प्रेट्र से कहा हालांकि ठेके की रकम महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन इससे जो प्रतिष्ठा जुड़ी है वह हमारे लिये बेहद अहम है ।
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने लगभग एक साल पहले इस संबंध में निविदा जारी की थी। नौ बोलीकर्ताओं में से तीन के नाम छाटे गये थे। इसमें से इस काम के लिये जिकाम को चुना गया।
राव ने कहा कि कैमरा लगाये जाने का काम जारी है। काम पूरा होने में ३० से ४५ दिन का समय लग सकता है।
No comments:
Post a Comment