Jul 2, 2008

देश की पहली हेलीकाप्टर टैक्सी सेवा शुरू

बेंगलूर, १ जुलाई। देश की पहली हेलीकाप्टर टैक्सी सेवा की शुरूआत मंगलवार को बेंगलूर में की गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने इस सेवा का उद्घाटन किया।
डेक्कन एविएशन की डेक्कन स्काइलिमो टैक्सी सेवा को शहर से ३५ किलोमीटर दूरी पर बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक शुरू किया गया है। इस सेवा की शुरूआत डेक्कन ऐविएशन ने विशेष रूप से आईटी पेशेवरों व बिजनेस लीडरों के नए हवाई अड्डे तक लगने वाले यात्रा समय को बचाने के लिए किया गया है। इसके लिए हर यात्री को ४५०० रूपये से लेकर ५७०० रूपये तक का भुगतान करना पड़ेगा।
डेक्कन ऐविएशन के प्रबंध निदेशक कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने बताया कि शहर के तीन स्थानों से ये सेवा उपलब्ध होगी व बिजनेस यात्रियों के कम समय में हवाई अड्डा तक पहुंचने के लिए यह एक सुविधाजनक विकल्प होगा।

No comments: