Jul 1, 2008

स्मारक के लिए आर्थिक मदद- गुर्जर समाज

जयपुर- गुर्जर आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की याद में सिकंदरा में बनने वाले स्मारक के लिए राजधानी का गुर्जर समाज भी आर्थिक सहयोग देगा।
गुर्जर समाज सेवा समिति की ओर से पुरानी बस्ती स्थित देवनारायण मंदिर में हुई सभा में यह निर्णय किया गया।
इस मौके पर शहर के गुर्जर समाज के लोग एकत्र हुए। आंदोलन के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। सभा में समिति के संरक्षक कल्याण सहाय ने कहा कि मृतकों की याद में बनने वाले स्मारक के लिए हर संभव मदद की जाएगी। अध्यक्ष रमेश चैची व महामंत्री फहेत सिंह डोई ने कहा कि सिकंदरा या पीलूपुरा में स्कूल व कालेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर शहर के गुर्जर समाज की ओर से दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

1 comment:

Unknown said...

हम कहाँ जा रहे हैं? हिंसक आन्दोलनों में मरे लोगों के अब स्मारक बनाए जाएंगे. दिल्ली में तो एक रास्ते पर स्मारकों की लाइन लगी हुई है. हर बात पर राजनीति. क्या इस स्मारक से इन लोगों के परिवारों का पेट भरेगा? जो लोग स्मारक बनायेंगे उन की जेबें गरम होंगी.