ढाका, ५ अगस्त- कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बांग्लादेश की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान निर्धन ग्रामीणों की माइक्रो फाइनेंस परियोजनाओं के जरिये मदद करने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस द्वारा चलाए जा रहे अनोखे ग्रामीण बैंक के कार्यक्रम का अनुभव लिया।
पड़ोसी देश की पांच दिवसीय लर्निंग विजिटर्स के रूप में अपनी यात्रा ३८ वर्षीय राहुल गांधी ने आज समाप्त की। इस दौरान उन्होंने राजधानी ढाका के समीप गांवों में चलाई जा रही ग्रामीण बैंक की कई परियोजनाओं को देखा।
ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने राहुल के हवाले से बैंक के मुख्यालय में छात्रों से कहा बांग्लादेश को आईटी शिक्षा के बारे में और अधिक सोचने की जरूरत है।
लोकसभा के सांसद राहुल गांधी पूर्व में अपने बांग्लादेश दौरे को लर्निंग ट्रिप्स बता चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी और सरकार से बांग्लादेश के छात्रों को भारत में शिक्षा के और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए कहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र राहुल ने जल्दी ही अपनी बहन के साथ दोबारा बांग्लादेश की यात्रा पर आने की इच्छा भी जताई।
No comments:
Post a Comment