बीजिंग, ५ अगस्त- चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में मंगलवार को भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ६.१ आंकी गई। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र सीईएनसी के अनुसार भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजकर १९ मिनट पर महसूस किए गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि भूकंप के झटके प्रांतीय राजधानी चेंगडू में भी महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि यहां १२ मई को आए भूकंप में कई हजार लोगों की जानें गई थी।
अमेरिकी भूकंप सेवा के अनुसार भूकंप का केंद्र गुआनयुआन कस्बे से ४८ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में १० किलोमीटर की गहराई पर था।
No comments:
Post a Comment