Aug 5, 2008

जाली नोट मामले में जेल में बन्द स्टेट बैंक का कैशियर निलम्बित

लखनऊ/सिद्धार्थनगर, ५ अगस्त- उत्तर प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इण्डिया की डुमरियागंज शाखा से कल मिले जाली नोटों के सिलसिले में बैंक के कैशियर सुधाकर त्रिपाठी को निलम्बित कर दिया गया है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. के सुपुर्द किया जा सकता है । जाली नोटों के मामले में बैंक कैशियर समेत अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक जमीर हसन रिजवी ने आज यहां । पत्रकारों को बताया कि सुधाकर त्रिपाठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे कल निलम्बित कर दिया गया । मामला प्रकाश में आते ही उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ।
श्री रिजवी के अनुसार गत २५ जुलाई के बाद लखनऊ और आजमगढ में फर्जी नोटों के साथ पकडे गये लोगों की निशानदेही और पुलिस की सूचना पर स्टेट बैंक ने अपनी तरफ से जांच गत ०२ अगस्त को शुरु की थी । कल रिजर्व बैंक की भी टीम जांच के लिए आ गयी ।

No comments: