Aug 10, 2008

अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन संसद में अपना विचार रखेंगे

नई दिल्ली, १० अगस्त- नोबेल पुरस्कार विजेता जाने-माने अर्थशास्त्री प्रो। अम‌र्त्य सेन संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में सोमवार को पूर्व सांसद हिरेन मुखर्जी व्याख्यान समारोह में उद्घाटन भाषण देंगे।
लोकसभा सचिवालय द्वारा रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस व्याख्यान का मुख्य विषय सामाजिक न्याय की मांग है। इस समारोह की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति मुहम्मद हामिद अंसारी करेंगे और मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री डा। मनमोहन सिंह होंगे।
इस अवसर पर हिरेन मुखर्जी के एक तैल चित्र का भी अनावरण किया जाएगा। हिरेन मुखर्जी वर्ष 1952 से 1977 तक संसद के सदस्य रहे और संसद की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे। प्रो. सेन को उनकी सेवाओं के लिए वर्ष 1999 में 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था।

No comments: