Aug 10, 2008

चीन के पश्चिमी प्रांत में विस्फोट, दो की मौत

उरुम्की (चीन), १० अगस्त- ओलंपिक खेलों के पहले आतंकवादी हमले की चेतावनी के बाद भले ही बीजिंग की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई हो, लेकिन आतंकियों ने आखिरकार उत्‍तर पश्चिम प्रांत में सफल हो ही गये।
चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत झिंजियांग उइगर की कुगा काउंटी में रविवार सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में दो लोगों की मौत हो गई।
इस विस्फोट में घायल हुए लोगों की संख्या की सरकारी पुष्टि नहीं हो सकी है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट की घटना तड़के 3।20 से 4 बजे के बीच हुई। विस्फोट के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी सुनाई दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद चीन सरकार ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था और ज्‍यादा कड़ी कर दी है। उधर ओलंपिक खेलों में आये अमरीकी कोच के एक साथी की हत्‍या के बाद अमरीका ने अपने खिलाडि़यों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।

No comments: