Aug 10, 2008

नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताऒं के बीच गोलीबारी

नंदीग्राम, १० अगस्त- पश्र्चिम बंगाल के नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताऒं के बीच गोलीबारी हुई। नंदीग्राम में गोलीबारी की यह घटना राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य द्वारा वहां सीआरपीएफ को दोबारा तैनात करने की मांग खारिज करने के बाद हुई है।
पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक एस पांडा ने कहा कि हमें नंदीग्राम के उस्मान चौक, जादुबारी चौक और कुछ अन्य इलाकों से रविवार को गोलीबारी होने की खबरें मिली हैं। पांडा ने कहा कि हम उस्मान चौक में एक पुलिस शिविर स्थापित करने और अन्य जगहों पर पुलिस दल भेजने के बारे में सोच रहे हैं।
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि उसकी एक कार्यकर्ता हसीना बीबी को गंभीर चोट आई है और उसे नंदीग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस और माकपा दोनों ने ही एक दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है और स्वयं गोलीबारी में शामिल होने का खंडन किया।

No comments: