नई दिल्ली, २० अगस्त- गुडगांव के एक स्कूल के छात्र के बस्ते में पिस्तौल मिलने से सनसनी फैल गई। स्कूल प्रशासन ने यह पिस्तौल जब्त कर छात्र के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। गुडगांव के सेन्ट्रल स्कूल में मंगलवार के दिन छात्रों के बस्तों का अचानक निरीक्षण किया गया। इसी दौरान नवीं कक्षा के एक छात्र के बैग की जांच के दौरान पिस्तौल बरामद हुई। पिस्तौल की बरामदगी से स्कूल के शिक्षक भी सन्न रह गए।
फिलहाल स्कूल प्रशासन ने पिस्तौल अपने कब्जे में ले ली है। आज स्कूल की अनुशासन कमेटी की बैठक होगी जिसमें छात्र के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए, इस बारे में फैसला लिया जाएगा। छात्र के परिवार वालों से भी पूछताछ की गई है। गुड़गांव पुलिस के आला अफसरों को इसकी सूचना दे दी गई है। छात्र के पास यह पिस्तौल कहां से आई? इस बारे में भी अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही गुड़गांव के यूरो इंटरनेशनल स्कूल एक छात्र ने अपने से वरिष्ठ छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हादसे के बाद गुड़गांव प्रशासन ने प्रवेश फार्म में घर के लाइसेंसी हथियारों की जानकारी अनिवार्य कर दी थी।
No comments:
Post a Comment