मुंबई, २० अगस्त गोरेगांव पूर्व यशोधाम हाई स्कूल में उत्तर भारतीयों की संस्था, उतर भारतीय एकता मंच का सत्कार समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक शिवसेना नेता व विधायक सुभाष देसाई, गजानन कीर्तिकर व हिन्दी समाचार पत्र दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक प्रेम शुक्ल थे ।
गजानन कीर्तिकर नें कहा कि उपरोक्त संस्था महाराष्ट्र भर में सामाजिक गतिविधियों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करेगा उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही तमाम पार्टियों की नौटंकी शुरू हो जाती है उन्होंने कांग्रेस मनसे एवं तमाम नेताओं के कृत्यों पर कड़ी टिप्पणीयाँ करते हुए फटकार लगाई । उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय राज ठाकरे नें कल्याण में उत्तर भारतीयों के साथ मार-पीट की घटना को अंजाम दिया ठीक उसी समय कृपाशंकर सिंह गृहराज्यमंत्री होते हुए भी आरोपियों को खुला घुमने दिया उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की
इसके आलावा सुभाष देसाई नें कहा कि हिंदुस्तान में जिस किसी नें भगवा झंडा हाँथ में लिया शिवसेना उसका हृदय से स्वागत करती है ।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अशोक तिवारी का सुभाष देसाई के हांथों से सन्मान भी किया गया मंच पर साधना ताई माने, अशोक सिंह, जयप्रकाश पांडेय, वेदप्रकाश पांडेय व सय्यद अहमद उपस्थित थे इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मुंबई जिला व गोरेगांव विधानसभा के पदाधिकारी सुभाष तिवारी, दिनेश गुप्ता, गजानन चतुर्वेदी, अनिल ठाकुर, महेश गुप्ता, भास्कर तिवारी, मातीवर सिंह, दयाराम यादव एवं हेमंत गुप्ता द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment