नई दिल्ली, २० अगस्त- आईफोन के भारतीय मोबाइल प्रेमियों की इंतजार की घडि़यां बृहस्पतिवार को खत्म होने जा रही है। थ्रीजी खूबियों से युक्त यह आईफोन भारतीय बाजार में बुधवार मध्यरात्रि के बाद से उपलब्ध हो जाएगा।
बाजार सूत्रों के अनुसार आईफोन के 8-जीबी माडल की कीमत ३१००० रुपये जबकि १६-जीबी माडल की कीमत ३६,१०० रुपये रखी गई है। इस बीच वोडाफोन और एयरटेल ने अमेरिकी बाजार में धूम मचा चुके आईफोन की मार्केटिंग यहां शुरू कर दी है। आईफोन हासिल करने की चाहत रखने वाले ग्राहक १०,००० रुपये जमा कर यह फोन अन्य लोगों से पहले हासिल कर सकते हैं।
यद्यपि वोडाफोन ने कितने हैंडसेट के लिए आर्डर बुक किए गए हैं, यह बताने से इनकार किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि आईफोन के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही।
उल्लेखनीय है कि वोडाफोन ने आईफोन की उपलब्धता के बारे में विवरण अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भेजना शुरू कर दिया है। आईफोन इंटरनेट की सुविधा से युक्त मल्टीमीडिया स्मार्टफोन है जिसे एपल इंक ने डिजाइन किया है।
No comments:
Post a Comment