Aug 20, 2008

वाराणसी भारी बारिस, सेना सतर्क

वाराणसी, २० अगस्त- वाराणसी में पिछले बारह घंटे में हुई ३०० मिलीमीटर बारिश से अधिकतर शहरी और ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं। इस तूफानी बारिश से मकान और दीवार ढहने की घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं।
स्थिति से निपटने के लिए सेना को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वाराणसी के डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश अब तक जारी है।
सुबह आठ बजे तक ही लगभग तीन सौ मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। घनघोर बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं जबकि जिले के कई गांव भी जलमग्न हो गए हैं।

No comments: