Aug 19, 2008

अबुल बशर को लेकर भदोही में भी चर्चाओं का बाजार गर्म

भदोही, २० अगस्त- अहमदाबाद बम धमाके के बाद एटीएस द्वारा आजमगढ़ में गिरफ्तार किये गये अबुल बशर के कुछ दिन भदोही के एक स्थान पर रहने की चर्चा नगर में जोरों पर है। इस चर्चा को लेकर खुफिया तंत्र इसकी सचाई जानने में जी-जान से जुट गया है। एटीएस द्वारा अहमदाबाद बमकाण्ड के सूत्रधार के रूप में गिरफ्तार किये गये उक्त आरोपी की फोटो जब समाचार पत्रों में छपी तो उसे देखने के बाद अबुल बशर जहां नगर के लोगों में चर्चा का केंद्र बना रहा वहीं लोगों के चेहरे पर खौफ भी छा गया। स्थानीय पत्रकारों के काफी कुरेदने व समझाने पर लोगों ने नाम व पता न छापने की शर्त पर बताया कि करीब तीन माह पूर्व एक ऐसी ही शक्ल का व्यक्ति नगर स्थित एक धार्मिक स्थल पर करीब एक दर्जन लोगों के साथ आया था। लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति रोजाना एक दुकान पर चाय पीने आता था। साथ ही एक केराना की दुकान से कभी-कभी सामान भी खरीदता था। उनका कहना है कि वह लगभग दस दिन तक यहां रुका था।
वह रोजाना सुबह कहीं निकल जाता था और शाम ढलने पर ही लौटता था। एक व्यक्ति का यह भी कहना था कि एक दिन जब वह चाय पीने दुकान पर आया तो किसी से वाद-विवाद हो गया। लिहाजा वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गयी। विवाद के कारण उसका चेहरा लोगों के जेहन में मौजूद था जो अखबार में छपी फोटो देखकर पटल पर आ गया। यह भी हो सकता है कि किसी मिलते जुलते चेहरे को देखकर लोग धोखा खा गये हों किन्तु चर्चाओं को लेकर खुफिया विभाग चौकन्ना दिखाई दे रहा है।

No comments: