नई दिल्ली, १२ अगस्त- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को दो एक्सप्रेस ट्रेनों में टक्कर हो गई जिससे कम से कम पांच यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे आनंद विहार और साहिबाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
दो गाड़ियों के भिड़ंत में एक यात्री की मृत्यु हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक रतन ने बताया कि दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस सिग्नल न मिलने की वजह से ब्रिज विहार हाल्ट पर खड़ी थी। उसके पीछे ही फैजाबाद से दिल्ली जा रही पदमावत एक्सप्रेस भी सिग्नल न मिलने की वजह से खड़ी थी। थोड़ी देर बाद पदमावत एक्सप्रेस को सिग्नल मिल गया और वह चलकर थोड़ी दूर पर खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस के पिछले डिब्बे से जा टकराई जिससे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गए।
रतन के अनुसार घायलों को नरेन्द्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस के जिस डिब्बे से पदमावत एक्सप्रेस टकराई है उसमें माल लदा हुआ था नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था। इस बीच पुलिस के साथ ही रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment