आगरा, १२ अगस्त- ताज को शिव मंदिर करार देने वाले शिवसैनिकों ने सोमवार को पुलिस को फिर चकमा दे दिया। ताज की आरती से रोकने के लिए दो थानों की पुलिस और एलआईयू दिन भर कॉरीडोर स्थल पर जमी रही, लेकिन शिवसैनिक यमुना पार मेहताब बाग पहुंच गए और पूजा-अर्चना की।
शिवसेना ने पिछले दिनों ताजमहल को तेजो महल शिव मंदिर बताते हुए श्रावण मास में पूजा-अर्चना करने की घोषणा की थी। अंतिम सोमवार को देखते हुए पुलिस ने सुबह आठ बजे से ही ताज कॉरीडोर स्थल पर डेरा डाल लिया।
थाना ताजगंज, रकाबगंज, फोर्ट पुलिस चौकी के फोर्स के साथ एलआईयू अधिकारी भी शाम सात बजे तक शिवसैनिकों की टोह लेते रहे। इधर कॉरीडोर स्थल पर पुलिस की जानकारी मिलते ही शिवसैनिक मेहताब बाग पहुंच गए और यमुना किनारे से ताज की आरती कर डाली।
No comments:
Post a Comment