Aug 12, 2008

बेंगलूर धमाके, पुलिस को मिले हैं कुछ सुराग: आचार्य

बेंगलूर, ११ अगस्त- कर्नाटक सरकार ने आज कहा कि शहर में करीब एक पखवाड़े पहले हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।
राज्य के गृह मंत्री डा. वी. एस. आचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा जांच जारी है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। इस समय उनका खुलासा करना जनहित में नहीं होगा। अब तक धमाकों के सिलसिले में ५०० लोगों से पूछताछ की गई है ।
शहर में गत २५ जुलाई को हुए सिलसिलेवार धमाकों में एक महिला की मौत हुई थी और १० अन्य घायल हुए थे।
आचार्य ने कहा कि सरकार सख्त कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम ककोका के कुछ प्रावधानों में संशोधन के लिए शीघ्र अध्यादेश जारी करेगी।
अधिनियम में बदलाव पर चर्चा के लिए कानून विभाग और पुलिस अधिकारियोंकी बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी।
अधिनियम किसी संदिग्ध व्यक्ति को बिना किसी वारंट के छह महीने से अधिक समय के लिए गिरफ्तार करने का प्रावधान करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार एक खुफिया शाखा स्थापित करेगी और इसमें समर्पित कर्मचारियों को नियुक्त कर उन्हें प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजेगी।

No comments: