Jul 19, 2008

तीसरे मोर्चे की 'माया'

नई दिल्ली, २० जुलाई-तेलुगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने वामदलों के इस रूख का समर्थन किया कि उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त हैं।
भाकपा नेता एबी वर्धन ने टिप्पणी की थी कि मायावती प्रधानमंत्री पद की संभावित उम्मीदवार हैं। वर्धन की इस टिप्पणी पर सवाल किए जाने पर नायडू ने उलट सवाल किया कि वे प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकतीं? तेदेपा नेता मायावती से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
नायडू संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के विश्वासमत पर २१ और २२ जुलाई को लोकसभा के विशेष सत्र के लिए राजनीतिक रणनीति तय करने के लिए मायावती से विचार-विमर्श करने उनसे मिलने आए थे। दोनों नेताओं की बैठक करीब एक घंटे तक चली।

1 comment:

हरिमोहन सिंह said...

पहले मुलायम व अब माया की शरण में तीसरा मोर्चा