Jul 19, 2008

मुस्लिम उलेमाऒं ने `परमाणु करार' को जरूरी बताया

फैजाबाद १९ जुलाई- पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के ``विजन २०२०'' को पूरा करने के लिए परमाणु करार को जरूरी बताते हुए अयोध्या और फैजाबाद के उलमाऒं ने कहा है कि इस मसले पर वे समाजवादी पार्टी के रख का समर्थन करते हैं।
अयोध्या के पेश इमाम मौलाना जलाल अशरफ की अध्यक्षता में आज यहां हुई मुस्लिम बैठक में वक्ताऒं का स्पष्ट कहना था कि देश को अमरीका से कम साम्प्रदायिक और जातिवादी शक्तियों से ज्यादा खतरा है। बैठक में वक्ताऒं ने आरोप लगाया कि देश को धर्म निरपेक्षता, लोकतंत्र तथा संसदीय उयवस्था को जातिवादी तथा कट्टरपंथी दलों ने एक होकर खतरा पैदा कर दिया है । बैठक में सपा तथा मुलायम सिंह यादव का समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
पूर्व राष्ट्रपति डा. कलाम के `विजन २०२०' को पूरा करने के लिए हो रहे एटमी करार के समर्थन में आयोजित मुस्लिम बैठक के संयोजक अब्दुल अजी खां तथा सह संयोजक हाजी असद अहमद, वसी हैदर गुड्डू, कैशर अंसारी थे।
बैठक में प्रस्ताव पारित करके बहुजन समाज पार्टी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया गया।

No comments: