Jul 20, 2008

राजौरी में मुठभेड़ दो की मौत

राजौरी के थाना मंडी के जंगलों में रविवार देर रात सेना और चरमपंथियों के बीच शुरू हुई ये मुठभेड़ अब भी जारी है. इस मुठभेड़ में मारे जाने वालों में एक सेना का मेजर और एक पुलिस का जवान है. इसके अलावा सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं.
ये मुठभेड़ राजौरी ज़िला मुख्यालय से तक़रीबन १८० किलोमीटर दूर थाना मंडी के जंगलों में चल रही है. इन जंगलों में चरमपंथियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर देर रात को ये अभियान शुरू किया.
इस मुठभेड़ में मारे गए भारतीय सेना के मेजर का नाम भानु प्रताप है और वो ४८ राजस्थान रायफ़ल्स से थे जबकि मारा गया अन्य व्यक्ति जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान है।
रविवार की रात १२ बजे के बाद शुरू हुई ये मुठभेड़ अब भी जारी है. गौरतलब है कि शनिवार को श्रीनगर से १४ किलोमीटर दूर नरबाल के पास श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर सेना के एक क़ाफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में सेना के नौ भारतीय सैनिक मारे गए थे. चरमपंथियों ने ये हमला क़ाफ़िले में शामिल बस पर किया था.

No comments: