Jul 20, 2008

माकपा ने सोमनाथ दा से लोकसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने को कहा

नई दिल्ली, २१ जुलाई- माकपा ने रविवार की रात लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से कहा कि वे लोकसभा में विश्वास मत से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दें। यह जानकारी वामदल के सूत्रों ने दी।
गौरतलब है कि सोमनाथ चटर्जी पार्टी नेतृत्व के साथ टकराव की मुद्रा में हैं। लोकसभा अध्यक्ष के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी भी पत्र मिलने की जानकारी नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि उन्हें माकपा महासचिव प्रकाश करात द्वारा दो दिन पहले दिए गए उस वक्तव्य की सिर्फ जानकारी है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष को पद से इस्तीफा देने के संबंध में खुद फैसला करना है।
वामदलों के सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात दूत के जरिये लोकसभा अध्यक्ष को पद से इस्तीफा देने का संदेश कल रात प्रेषित कर दिया गया।
चटर्जी ने संप्रग सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विश्वास मत पर मंगलवार को मतदान होना है।

No comments: